शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडराई तिराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में गुरुवार की भोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दो लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि पिंडराई गांव निवासी प्यारेलाल गोंड़ जयप्रकाश सिंह के कमरे को किराए पर लेकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान दुकान खोले थे। सामान बेचने के साथ मरम्मत का भी काम करते है। गुरुवार को भोर में अचानक तेज धुंआ व आग की लपट देख आसपास के लोगो ने दुकान से एक किमी दूर स्थित रहने वाले प्यारेलाल को सूचना दी।मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने लाइन कटवाने के बाद आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। आग से एक नई बाइक, चार पंखे समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व काउंटर जलकर राख हो गए। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए से अधिक बताई जाती है। वही दूसरी तरफ कठिराव (जंगलपुर) में एक कंप्यूटर सेंटर में बीती रात आग लगने से डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। उक्त घटना का कारण भी शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। सेंटर संचालक इन्द्रराज प्रजापति का घर दुकान से 500 मीटर दूर था। जानकरी मिलने पर किसी तरह आग पर काबू पाया सका।

Share this news