शाइन सिटी के घोटालेबाज़ों पर वाराणसी पुलिस का कस रहा शिकंजा, धनबाद से कम्पनी के डायरेक्टर की पत्नी मीरा हुवी गिरफ्तार

वाराणसी। शाइन सिटी वर्ल्ड के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले घोटालेबाज़ों को वाराणसी पुलिस लगातार अरेस्ट कर रही है। बिहार, बंगाल, राजस्थान के बाद वाराणसी पुलिस ने अब झारखण्ड के धनबाद थानाक्षेत्र से वाराणसी में कंपनी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी मीरा श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मीरा शहर के एक नामी स्कूल में अध्यापिका थीं। वाराणसी महानगर कमिश्नरेट पुलिस शाइन सिटी के घोटालेबाज़ों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में शाइन सिटी करोड़ों के घोटाले में एक और वांछित मीरा श्रीवास्तव झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर लिया। मीरा श्रीवास्तव कंपनी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी है, वाराणसी के एक नामी स्कूल में टीचर रही हैं। पिछले एक महीने में वाराणसी पुलिस द्वारा प्रदेश के बाहर की ये चौथी गिरफ्तारी है। पहले बिहार, बंगाल, राजस्थान और अब झारखंड। वाराणसी कमिशनरेट का अन्तरराज्यीय अभियान लगातार जारी है। वाराणसी पुलिस ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर और सर्वीलांस की मदद से धनबाद थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस झारखंड कोर्ट में पेश कर ट्रांज़िट रिमांड पर लेकर मीरा को वाराणसी के लिए चल दी है। वाराणसी पुलिस की इस कामयाबी पर कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिस टीम को 50 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Share this news