धर्म की नगरी काशी में सोयी हुई निकम्मी सरकार को जगाने के लिए आज दिनांक 8 अक्टूबर को मणिकर्णिका घाट पर श्रमदान करके कांग्रेसजनों ने अपना विरोध दर्ज कराया।*कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा की* धर्म की नगरी काशी में मणिकर्णिका घाट पर महाश्मशान बाबा का मंदिर सीवर के पानी मे डूबा है और यह सरकार सोयी है धर्म व हिंदुत्व के नाम ढोंग रचने वाली भाजपा सरकार पूर्ण रूप से निर्दयी हो चुकी है। प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र की स्तिथि अति दयनीय है।राहगीर,अंतिम संस्कार करने वाले, तीर्थयात्री, सभी को मलजल से होकर गुजरना पड़ रहा है। आज हम कांग्रेसजनों ने श्रमदान करके सरकार को आइना दिखाया है। मुख्यमंत्री जी पूरी तरह असंवेदनशील हो चुके है चारो तरफ सिर्फ झूठ का बोलबाला है। जमीनी हकीकत बदहाल है।विरोध प्रदर्शन करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, तरंग सेठ, ब्रह्मदत्त त्रिपाठी,भैय्यो महाराज, चंचल शर्मा, पूनम कुंडू, अखिल सिंह, गोरखनाथ यादव, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP