डेस्क, गाजीपुर : गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के पांडेय मठियां (कवलपट्टी) निवासी गरीब ब्राम्हण सर्वेश पाण्डेय के परिवार को घर की महिलाओं से छेड़छाड़ करने से मना करना महंगा पड़ा।घटना लगभग एक सप्ताह पूर्व की है पांडेय मठियां निवासी सर्वेश पांडेय के घर की महिलाएं शौच के लिए बाहर गयी थी।गांव के ही दो युवक महिलाओं से अश्लील हरकत करते हुए छेड़ने लगे,उनसे बचते हुए महिलायें किसी तरह घर पहुंची, उनके पीछे थोड़ी ही देर बाद वही मनचले पांडेय परिवार के दरवाजे पर पहुंच गये। महिलाओं से छेड़छाड़ की जानकारी मिलने पर सर्वेश ने उन युवकों को अपने घर से चले जाने को कहा, मनबढ़ों को ये बात नागवार गुजरी और एक दिन बाद गांव के बाहर व्यायाम करने गये सर्वेश को दबंगो ने डंडे और नुकीले फाइटर से हमला कर दिये।
More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ