उत्तर प्रदेश में पहली बार क्वान की डो खेल का आयोजन

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित प्रथन उत्तर प्रदेश क्वान की डो एडवांश ट्रेनिंग कैम्प का उद्धघाटन क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सतीष ढुल के करकमलों से संपन्न हुवा । उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित एडवांश ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन 1 से 3 अक्टूबर तक किया जाना है । उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ ख़िलाड़ियों , क्वान की डो प्रशिक्षकों को नई तकनीक व अंतरास्ट्रीय क्वान की डो संघ के नियमावलियों से अवगत कराना है । श्री सिंह ने बताया कि इस कैम्प में उत्तर प्रदेश के कुल 17 जिलों के 65 प्रशिक्षकों समेत पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से कुल 26 प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया । कैम्प के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों का परीक्षण भी होगा और सफल ख़िलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट की डिग्री प्रदान की जाएगी । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शारीरिक शिच्छा विभाग के सचिव अभिमन्यु सिंह, क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सतीष ढुल ने भारत मे क्वान की डो खेल के तेजी से बढ़ते प्रसार के कारणों पर प्रकाश डाला व क्वान की डो खेल में भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वाराणसी क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्यपाल , कोषाध्यक्ष अरशद रजा, सत्येंद्र कुमार, अरविंद , जूही , उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के सयुंक्त सचिव सत्यवर्धन सिंह, भुवनेश कुमार, कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी निदेशक अषोक कुमार , कलर बेल्ट कमीशन के राजेश सैनी इत्यादि लोग उपस्थित थें । अंत मेडिस्ट्रिक्ट वाराणसी क्वान की डो एसोसिएशन की सचिव रेखा कुमारी मौर्या ने सभी का आभार प्रगट किया

Share this news