अबैध रूप से चला रहे हुक्काबार संचालक की हुई बीते दिनों हत्या का हुआ खुलाशा,मुख्य आरोपी संग लड़की गिरफ्तार

वाराणसी ।।बीते अट्ठाईस सितम्बर को हुई अजय कुमार गुप्ता पुत्र भरतलाल गुप्ता निवासी नवलपुर बसही थाना शिवपुर की गोलियों से मारकर दिनदहाड़े घर के अंदर हत्या कर दी गयी थी ,हत्या के बाद सूचना पर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी समेत प्रभारी निरीक्षक शिवपुर अपने पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ घायल अबैध हुक्काबार संचालक अजय कुमार गुप्ता की मौत हो चुकी थी जिस मामले में शिवपुर पुलिस ने मृतक के बड़े भाई अक्षय गुप्ता की तहरीर पर उमेश पटेल पुत्र महेंद्र पटेल निवासी अनौला टकटकपुर थाना कैंट वाराणसी ,मोहित यादव पुत्र शिवमूरत यादव निवासी कोइलारी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ हालपता अनौला टकटकपुर थाना कैंट वाराणसी एवम मोनिका यादव पत्नी रामलखन पुत्री सुभाष यादव निवासी जलालिपट्टी थाना मंडुवाडीह वाराणसी हालपता मीरापुर बसही थाना शिवपुर वाराणसी के खिलाफ दर्ज हुआ था,सनसनी वारदात के बाद दिनदहाड़े हत्या होने के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस आयुक्त के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवम अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन व सहायक पुलिस आयुक्त कैंट कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में शिवपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंहाल अपने क्राइम टीम के साथ थानाक्षेत्र के मीरापुर बसही में अबैध हुक्काबार संचालक 23 बर्षीय अजय कुमार गुप्ता की हुई बीते दोनो 28सितम्बर को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिस मामले का खुलाशा करने के लिए शिवपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंहाल व क्राइम इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक हरिओम सिंह चाँदमारी चौकी प्रभारी अपने हमराही सिपाही अजित गुप्ता एवम महिला सिपाही बिभा तिवारी व आस्थाचन्द्र के साथ उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए एसीपी कैंट के निर्देश पर अपराधियों के डर पकड़ के लिए चाँदमारी चौकी पर सब मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि अबैध रूप से चला रहे हुक्काबार संचालक अजय कुमार गुप्ता के हत्या का मुख्य अभियुक्त मिनी स्टेडियम चाँदमारी पर मौजूद है,मुखबिर की सूचना पर शिवपुर प्रभारी निरीक्षक अपने पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और उक्त अपराधी को पकड़ना चाह ही रहे थे कि वह पुलिस को देख भागना चाहा लेकिन दौड़ाकर पकड़ लिया गया,पकड़े गए ब्यक्ति ने अपना नाम उमेश पटेल पुत्र महेंद्र पटेल निवासी अनौला वरुणा थाना कैंट वाराणसी को एक अबैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिए पकड़े गए उक्त आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए घटना को स्वीकार किये,वही दूसरी तरफ मोनिया यादव पत्नी रामलखन पुत्री सुभाष यादव निवासी मीरापुर बसही थाना शिवपुर वाराणसी भी भागने के फिराक में नटीनियादाई मंदिर चाँदमारी में खड़ी होकर कही भागने की फिराक में खड़ी थी उनको भी मुखबिर की सूचना पर शिवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपी उमेश पटेल पुत्र महेंद्र पटेल निवासी अनौला टकटकपुर थाना कैंट वाराणसी के पास से एक 315बोर का अबैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद शिवपुर पुलिस ने किया,शिवपुर पुलिस ने हत्या की घटना का अनावरण करते हुए उक्त दोनो मुख्य आरोपियों को जेल भेज दिए, वही अभी मोहित यादव पुत्र शिवमूरत यादव निवासी कोइलारी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ भागने में सफल रहा है जिसके गिरफ्तारी के लिए शिवपुर प्रभारी निरीक्षक जगह जगह वांछित अपराधी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे है,

Share this news