राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला एक बड़े निजी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ पति द्वारा जमकर मारपीट की गई,पति ने पत्नी को घसीटते हुए घर से बाहर निकाला, जिससे महिला डॉक्टर की पीठ बुरी तरह से छिला गई है, जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का नाम डॉ चित्ररेखा है, जो 2019 में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में गई थी और वहाँ से महिला डॉक्टर ने 6 लाख 40 हजार रुपए भी जीते थे, वहीं कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए परिवार के बारे में जिसे लेकर महिला डॉक्टर ने मजाक बस कह दी थी कि उसके पति कुछ नहीं करते और उन्हें ही सारी प्लानिंग फ्यूचर के लिए करनी पड़ती है। बस इसी बात को लेकर महिला के पति को उसके दोस्त ने एक तंज मारा था,जिसके बाद से दोनो के बीच विवाद शुरू हुआ था। जिसे लेकर पति से उनकी नोक-झोक शुरू हो गई और मामला तलाक तक पंहुच गया.पीड़िता ने गुढ़ियारी थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 498ए और धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर ली है।
More Stories
सीतापुर: एएनएम सेंटर में लगी भीषण आग में अंदर रखी फाइलें जलकर राख
जनता की समस्याओं का कराएं संतुष्टिपरक समाधान, CM योगी
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन