खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग

पढ़ाई के साथ खेल भी जरुरी-गौतम सिंह

पिण्डरा-स्थानीय तहसील के नेहियाँ ग्राम में स्थित एस.एस.एन. स्कूल में(इंटर स्कूल ओलम्पीयाड )खेलों बनारस का आयोजन किया गया जिसमे चार स्कूलों द काशी पब्लिक स्कूल काज़ीसराय, जे.डी.पब्लिक स्कूल,छतरीपुर,यूनिवर्सल स्टडी एकेडमी, सरहरी के बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया |इसमे मुख्य अतिथि पिण्डरा के जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह थे |उन्होंने सबसे पहले सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलीत कर खेलों बनारस आयोजन का उदघाटन किया |अपने सम्बोधन में उन्होंने बच्चों को खेल खेलने के फायदे बताये और सभी बच्चों से शिक्षा के साथ खेल को भी उनके जिवन के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहाँ की सभी बच्चों के मोबाईल गेम से बाहर निकल कर शारीरिक खेल को खेलना चाहिए और महत्त्व बताया |इस खेल को देखने के लिया दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और उन सब ने बच्चों का हौशला बढ़ाया और इस खेल में वीरेंद्र सिंह(प्रबंधक), उर्मिला सिंह(अध्यक्ष),मुलायम सिंह(प्रधानाचार्य), सतीश सिंह(प्रधानाचार्य), अरविन्द सिंह(प्रधानाचार्य), इंद्रजीत पटेल(प्रधानाचार्य), प्रो. धनंजय शर्मा, संदीप सिंह (प्रधान),दीपक सिंह,सरोज दूबे, मंशा देवी, प्रियंका सिंह, नेहा सिंह, स्वाति सिंह, अभिषेक, सूर्याप्रकाश,निकिता दूबे और सभी साहयोगी उपस्थित थे |

Share this news