वाराणसी: सारनाथ थाना अंतर्गत सलारपुर क्षेत्र में रहने वाले दबंग व्यक्ति मेवालाल राजभर ने दबंगों के बल पर और स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से जबरन अपना निजी कार्य करवाकर गली को कब्ज़ा करना चाहता है।जिसका विरोध गली में रहने वाले छोटू यादव ने किया तो उसके परिवार वालों के साथ मेवालाल राजभर व अन्य लोगों ने मारपीट की।जिसकी लिखित तहरीर पीड़ित ने सारनाथ थाने पर दी है।पीड़ित छोटू यादव के कहने के अनुसार कई इस मामले की शिकायत स्थानीय चौकी पर की गई थी पर कोई सुनवाई नही हुई। यहीं कारण हैं बेखौफ होकर मेवालाल राजभर गली पर कब्जा करने के लिए पुरी तरह से आमादा हो गया है. जिसे लेकर आज पीड़ित छोटू यादव ने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत