संभल में सीएम योगी आदित्य नाथ के सभा स्थल पर गंगाजल छिड़कने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 21 सितम्बर को UP के मुखिया योगी आदित्यनाथ संभल जनपद में 275 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए आए थे। सीएम योगी का हेलिकॉप्टर मां कैला देवी प्रांगण में उतरा था। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीएम योगी आदित्य नाथ मां कैला देवी का दर्शन किए बिना ही वापस चले गए। इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने जहां सीएम योगी ने सभा की थी।वहां पर गंगाजल छिड़कर कर उसे कथित रूप से शुद्ध किया। इस मामले में युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव समेत 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार संभल जनपद के बहजोई थाने में आईपीसी की धारा- 153-A, 295-A और 505 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। सीएम योगी की वापसी के बाद कैला देवी हेलीपैड़ से लेकर मंच तक गंगाजल का छिड़काव करने पर सपा के प्रदेश सचिव भावेश यादव और 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। राजनीति में विरोध का अपना स्थान है,परन्तु विरोध का भी एक तरीका होना चाहिए। उसके लिए भी लक्ष्मण रेखा खींचने का समय आ चुका है। सस्ती लोकप्रियता के लिए विरोध स्वरूप कुछ भी करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। मुकदमा लिखना और उस एक्शन लेना भी अलग विषय है। सरकारी मशीनरी का एक तरह से यह दुरूपयोग है। इस पर और कड़ी सजा का प्राविधान होना चाहिए।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार