लहुराबीर काशी अनाथालय में अनाथ बच्चों संग के दीपावली मनाए उ0प्र0 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय व कांग्रेसजन

आज दिनांक 12 नवम्बर को लहुराबीर स्तिथी काशी अनाथालय में अनाथ बच्चों संग दीपावली मनाए प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय जी व कांग्रेसजन।

बच्चों को मिष्ठान व ड्राई फूड खिलाकर उन्हें फुलजड़ी व आतिशबाजी भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दिए प्रदेश अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की जब प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटे तो उन्होंने अपने राज्याभिषेक में उन सभी दबे,कुचले,शोषित,वंचित को आमंत्रित किया था जिसका कोई नही था जिसके लिए प्रभु श्रीराम जी थे आज दीपोत्सव का पर्व है हम सभी लोग प्रभु श्रीराम जी की आराधना कर रहे है ऐसे में किसी अनाथ के चेहरे पर मुस्कान लाना भी एक आराधना है।

……..अपने परिवार और बच्चों के साथ तो सभी दीपावली का उत्सव मनाते हैं लेकिन मुख्यधारा से कटे ये बच्चे जिनका कोई नहीं है, ऐसे समय पर अपनों की बहुत कमी महसूस करते हैं। यदि हमारा छोटा सा प्रयास इनके मायूस चेहरे पर मुस्कान ला सके तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।अनाथ बच्चों के साथ खुशियों को बांटकर सुखद अनुभूति मिलती है। यह बच्चे अनाथ नहीं है बल्कि यह सभी हमारे अपने हैं। समाज के अन्य लोगों को भी थोड़ा वक्त निकालकर इन बच्चों के साथ खुशियां मनानी चाहिए ताकि बच्चों को भी विशेष दिन या पर्व के आनंद की अनुभूति हो।क्योंकि दीपावली खुशियों का त्योहार है इन बच्चों ने अपने जीवन में जो दुख झेले हैं, इसकी भरपाई तो हम नहीं कर सकते, लेकिन हम एक माध्यम से यह कोशिश कर रहे हैं कि उनके जीवन में कुछ खुशियां भर सकें।जिसके तहत यह कार्यक्रम हुआ है।बच्चों के साथ खुशियां बांटने की खुशी को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते।

………हम यही कामना करते है की सभी के घर को दीपक मिले इस दिवाली पर इन बच्चों के ऑंखों को हर मुकम्मल ख्वाब मिले।आप सभी को दीपोत्सव की अनंत शुभकामनाएँ! शुभ दीपावली

कार्यक्रम का संयोजन जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया

इस मौके पर सर्वश्री :- अजय राय ,राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,प्रजानाथ शर्मा,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,गुलशन अली,फ़साहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,उमेश दृवेदी,देवेन्द्र सिंह,राजीव राम, मनीष मोरोलिया, पंकज चौबे, राजेश त्रिपाठी, संजय निगम,हसन मेहदी कब्बन,सतनाम सिंह, आशिष गुप्ता,प्रमोद वर्मा,रामकेश यादव, पीयूष श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार,बेलाल अहमद,राजेश्वर विश्वकर्मा, किशन यादव,अनिल पटेल,आनिल पटेल,मंगलेश सिंह,विकास पाण्डेय,राजू गुप्ता,इम्तियाज अली,समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Share this news