हनुमान जयंती पर जागरण के माध्यम से भगवान हनुमान का किया गुणगान

चौबेपुर।

स्थानीय बाजार में हनुमान जंयती के अवसर पर हरियाली श्रृंगार व भव्य जागरण का आयोजन गौरा रोड पर स्थित हनुमान मन्दिर में किया गया। श्री रामलीला समिति चौबेपुर के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता बबलू ने बताया कि श्री रामलीला समिति चौबेपुर व हनुमान मंदिर कमेटी के सौजन्य से हनुमान जयंती पर हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, शनिवार सुबह से मन्दिर की साफ सफाई व धुलाई के बाद पुजारीओ ने विधिवत पूजन पाठ के साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर हवन व सुंदर काण्ड का पाठ किया। जिसमें आसपास के लोगों की खासी भीड़ रही। तत्पश्चात झांकी के कार्यक्रम में विशेष आर्कषण हनुमान जी की झांकी उड़ते हुए,बालाजी हनुमान,हर हर महादेव शंकर जी का भस्मी से श्रृंगार के मंचन के साथ प्रभु कृष्ण भगवान के संग फूलों की होली व झांकियों का श्रद्धालुओं ने खुब आनंद उठाया जबकि जागरण में भोजपुरी गायक सुरेंद्र सुगम और अंकित मासूम के द्वारा हनुमान जी का गुणगान किया गया।इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह एमएलसी बृजेश सिंह के प्रतिनिधी बलवंत सिंह कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे के प्रतिनिधी भोलानाथ उपाध्याय,धर्मबीर गुप्ता, प्रदीप सेठ,राजू सोनी,अजय गुप्ता अकेला, राहुल सेठ, विनोद कुमार चौबे मनोज जायसवाल,प्रिंस चौरसिया पिट्टी,संदीप चौरसिया, दिलीप सेठ, एनपी जायसवाल नन्हे रमाशंकर मौर्य कल्लू,आशीष चौबे गोल्डेन,अमित उपाध्ययाय विपुल उपाध्याय, प्रेमचंद सेठ पिंटू महेंदर सेठ कतारू विजय सेठ मोहित चौबे गौरव उपाध्याय मनीष उपाध्याय शरद उपाध्याय हेमंत उपाध्याय के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share this news