मुंगराबादशाहपुर नगरपालिका की बढ़ेगी आय , नगर सीमांतर्गत होर्डिंग पर लगेगा सुल्क

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। कार्यालय नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर में बोर्ड की बैठक अध्यक्ष श्री शिव गोविंद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई! बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, कटरा वार्ड के सभासद हनुमान दास (जंगल दास) के निधन पर 2 मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई बैठक में गृहकर,जलकर एवं जलमूल्य के बकाए पर सरचार्ज लगाये जाने एवं नगर सीमांतर्गत होर्डिंग पर निविदा के माध्यम से शुल्क लगाने एवं भवन नामांतरण/ संशोधन सम्बन्धी पत्रावलीयो सहित अन्य कार्यों का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में वार्डों के सभासदगण श्री दीपक मोदनवाल,धर्मेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा,गणेश गुप्ता, आजम राईन, गयासुद्दीन, हरिओम केसरी, सौरभ जायसवाल, सूर्यलाल जायसवाल,राजेंद्र विनोद गुप्त, रामयश पटेल, विजय बहादुर,राजबहादुर चौरसिया, श्रीमती आशा साहू,सावित्री देवी,तस्लीम बानो,सलमा अंसारी,सरोजा देवी,नगीना देवी,नीलम जायसावाल, चंद्रिका देवी ,चंदा देवी, दीपा जायसवाल उपस्थित रहे साथ ही अधिशासी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी चतुर्वेदी, अवर अभियंता(सिविल)श्री हरि जी वर्मा,अवर अभियंता (जल) श्री शिवानंद वास्को, श्री रामानुज शुक्ला (राजस्व निरीक्षक) श्री ज्ञान प्रकाश पटेल (लिपिक)श्री ओंकार नाथ मिश्रा (लिपिक) भूपेन्द्र सहित पालिका के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Share this news