सरकी जौनपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकी चौकी अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में मंगलवार की सुबह धान की फसल में पानी भरने का उलेहना देने गई दलित महिला को गांव के दबंगों ने जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज देते हुए बाउंड्रीवाल में धक्का मार कर गिरा दिया।साथ ही थाने पर सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता मनभावती देवी पत्नी रामआधार ने बताया कि मेरे खेत में धान की पकी फसल को काट कर सूखने के लिए छोड़ दिया गया था मेरे खेत के दक्षिण राकेश यादव का खेत है।राजेश यादव अपने खेत में पानी भरने के लिए मेरे खेत में पाइप लगाकर पानी भर रहा था रात में मेरे पूरे खेत में पानी भर गया जिससे मेरी धान की कटी हुई फसल नुकसान हो गई। जिसकी उलेहना देने जब राजेश के घर गई तो मुझे जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देकर बाउंड्री वॉल पर धक्का मारकर गिरा दिया और धमकी देते हुए कहा कि अगर थाने पर जाओगी तो तुम्हे जान से भी मार देंगे।पीड़िता थाने में पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।
जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर
More Stories
सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर भड़का ग्रामीणों का आक्रोश
महासभा के संरक्षक पं० भुलेश्वर पाण्डेय जी को श्रध्दान्जलि अर्पित।
ड्रोन के जरिए किया जा रहे उर्वरक छिड़काव को देखने के लिए जुटे ग्रामीण