क्राई (चाईल्ड राइट एंड यु) के आर्थिक सहयोग से जनमित्र न्यास द्वारा नवजात शिशुओं की गृह आधारित देखभाल विषयक पर ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण बड़ागाँव पंचायत भवन व अनेई ग्राम पंचायत भवन बड़ागाँव वाराणसी में सम्पन्न हुआ । वी एच एस एन सी के मुद्दे पर सभी सदस्यों का परिपेक्ष्य निर्माण किया गया जिससे वह अपने लक्षित क्षेत्र का ग्राम स्वास्थ्य योजना बनाने में सहयोग व सहजता प्रदान होगी । समुदाय के स्वास्थ्य व पोषण समस्याओं पर निदान व उचित स्थान पर सूचना का आदान – प्रदान होगा । गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल के माध्यम से हम शिशु मृत्यु बाल मृत्यु व मातृ मृत्यु दर में कमी लाना सुनिश्चित कर सकते हैं । उपरोक्त कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा धिकारी डॉ शेर मोहम्मद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा, सी एच ओ अशोक कुमार गुर्जर, सी डी पी ओ राकेश बहादुर एनम सुमनलता व वंदना देवी , मुख्य सेविका प्रभावती देवी ग्राम प्रधान घनश्याम गुप्ता व प्रवीण सिंह व समिति सचिव द्वारा समिति के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए व नक्शा के साथ चित्रित करते हुए ग्राम स्वास्थ्य योजना बनाने का निर्यण लिया गया संस्था से मंगला राजभर प्रशिक्षण दाता व संध्या देवी ,संजय कुमार ,विनोद कुमार और सी एम सी काउंसलर चमेली देवी व उपरोक्त ग्राम पंचायत के फ्रंट लाइन वर्कर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्वयं समूह अध्यक्ष व सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य की भागीदारी रही ।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत