किसानों को सरकार दे रही है कृषि उपकरण

किसानों को सरकार दे रही है कृषि उपकरण
पिंडरा।स्थानीय विकास खंड परिसर में क़ृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के योजनान्तर्गत विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने के साथ उच्च क्वालिटी की मशीने भी सरकार के द्वारा उपलब्ध है। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्या, जिला मृदा परिक्षण अधिकारी राजेश राय , बीडीओ छोटे लाल तिवारी, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र नारायण सिंह, राजेश मिश्रा, रामचंद्र दुबे, कृष्ण कुमार यादव, सुभाष सिंह, सुशीला पटेल समेत अनेकों किसान मौजूद रहे।

Share this news