पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के सिंधुरिया गांव के सामने हाइवे पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बीती रात 32 वर्षीय शैलेश बिंद नामक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम भेज दिया।
पुलिस को दिए तहरीर में शेखपुर तेजी बाजार जौनपुर निवासी संतोष बिंदु ने बताया कि उसका भाई शैलेश बैंक मैनेजर देवाशीष को बाइक से लेकर रात्रि में वाराणसी के लिए चला। रात्रि 9 बजे फूलपुर के सिंधुरिया गांव के सामने हाइवे पर सूचना पर पहुंचा तो मेरे भाई का शव मिला लेकिन मौके से बैंक मैनेजर नही दिखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया और अज्ञात के खिलाफ 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत